बलात्कार के कारण पैदा हुई संतान जैविक पिता की सम्पत्ति में हकदार : अदालत
|इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने एक महत्वपूर्ण फैसले में व्यवस्था देते हुए कहा है कि बलात्कार के परिणामस्वरूप पैदा हुई संतान का अपने असल पिता (बलात्कारी) की जायदाद में वारिस के तौर पर हक होगा।