\’बम फेंकने\’ के इस वीडियो से कॉन्ट्रोवर्सी हुई वायरल, डरे लोगों को उड़ाया मजाक
|इंटरनेशनल डेस्क. यूट्यूब पर दो दिन पहले अपलोड किए गए 'बम स्केयर प्रैंक वीडियो' पर विवाद हो गया है। इस वीडियो में एक अरब अमीरात जैसे गेटअप वाला एक शख्स लोगों को नकली बम के बैग से डरा रहा है। वीडियो को एक धर्म पर हमला बताया जा रहा है। किसने बनाया है वीडियो? ऑस्ट्रेलिया के यूट्यूब एंटरटेनर्स जलाल ब्रदर्स द्वारा यह वीडियो बनाया है। इसमें कई लोकेशन जैसे पार्क, मॉल, बस स्टॉप, घर और रेस्टोरेंट में अरब मुस्लिम जैसे कपड़े पहना व्यक्ति खाली बैग के साथ लोगों को डराता हुए दिख रहा है। ये शख्स जैसे ही नकली बम वाला बैग लोगों की ओर फेंकता है। वे डर कर उलटी दिशा में भागने लगते हैं। (यहां क्लिक कर देखें वीडियो) हो रही है आलोचना? कई लोग इस वीडियो को रेसिस्ट करार देते हुए कहा कि यह एक धर्म को टारगेट कर बनाया गया है। वहीं, कइयों ने इसे टेरेरिज्म के शिकार हुए लोगों का मजाक बताया है। उन्होंने कहा कि यह मजाक का सब्जेक्ट नहीं हो सकता। सोशल साइट्स पर आए हजारों कमेंट्स इब्राहिम खलील ने फेसबुक पर लिखा, ''यह प्रैंक वीडियो और भी ज्यादा डर और रेसिज्म…