बनारस में मोदी राखियों की खासी डिमांड
| रक्षाबंधन के त्यौहार के मद्देनजर पूरा बाजार सज चुका है, तरह-तरह की राखियां बिक रही हैं, जिनमें पारंपरिक राखियों के साथ-साथ डिजायनर और कार्टून राखियां भी हैं लेकिन मार्केट में पीएम मोदी की तस्वीर वाली राखियों की खासी डिमांड है। राखी बेच रहे अशोक गोगिया कहते हैं, ‘कार्टून और लाइट वाली राखियां बच्चों में बहुत पसंद की जाती है लेकिन इस बार मोदी राखी काफी पसंद की जा रही है जिसमें पीएम मोदी की तस्वीर बनी हुई है। एक राखी 30 रुपये की है।’ इस बार ऐसी राखियां और मग भी बिक रहे हैं जिनपर बहन-भाई अपनी-अपनी तस्वीर बनवाकर उसे एक-दूसरे को गिफ्ट कर सकते हैं। खुद की तस्वीरों वाली राखी की कीमत 100 रुपये और मग की कीमत 225 रुपये है। कार्टून कैरक्टर वाली राखियां जिनमें बेन टेन, बाल हनुमान, छोटा भीम शामिल हैं उनकी राखियां चीन से इम्पोर्ट हो रही हैं। एलईडी वाली राखियों की भी खासी डिमांड है। कॉलेज छात्रा अनन्या बताती हैं, ‘मैंने अपने छोटे भाईयों के लिए पांच राखियां ली हैं क्योंकि उनको कार्टून कैरक्टर्स पसंद हैं।’ अंग्रेजी में पढ़ें: Modi rakhi in demand in Varanasi
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।