‘बनाना या बिगाड़ना उनके ऊपर था…’ Pratik Gandhi ने बताया Vidya Ballan के साथ पहले किसिंग सीन का अनुभव
|प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) किरदार की जरूरत के हिसाब से खुद को बदलने का हुनर रखते हैं। जल्द ही वह नेटफ्लिक्स की फिल्म धूम धाम में अभिनेत्री यामी गौतम के साथ नजर आएंगे। इन दिनों वह फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इस बीच उन्होंने विद्या बालन (Vidya Balan) के साथ अपने पहले किसिंग सीन का अनुभव शेयर किया है।