बढ़ाना चाहते हैं मोबाइल और लैपटॉप की लाइफ, न करें ये 9 लापरवाही

गैजेट डेस्क। गैजेट्स की केयर करना भी जरूरी है। केयर न करने का असर भले ही तुरंत न दिखाई दे, लेकिन आगे जाकर उनकी लाइफ और परफॉर्मेंस को यह इफेक्ट करता है। यहां हम बता रहे हैं उन 9 लापरवाहियों के बारे में जो हम अक्सर जाने-अनजाने करते हैं।   इन बातों का रखें ध्यान…   1. गैजेट्स को ब्रेक नहीं देते   आजकल हम फोन और लैपटॉप का यूज बिना रुके करते हैं। मशीनों को भी ब्रेक की जरूरत होती है। किसी भी गैजेट्स का लगातार घंटों तक इस्तेमाल करने से उसकी लाइफ कम होती है। फोन को रात में और लैपटॉप को काम न होने पर बंद करके रखें। इससे यह दोनों अच्छी तरह काम करेंगे।     आगे की स्लाइड्स पर जानिए ऐसी ही अन्य 8 आसान टिप्स…  

bhaskar