बड़े शहरों के बीच टैल्गो जैसी ट्रेनें चलाने पर विचार कर रहा है रेलवे
|नई दिल्ली
स्पैनिश टैल्गो ट्रेन की तर्ज पर रेलवे की ओर से महानगरों के बीच सुपरफास्ट ट्रेनों को चलाने पर विचार किया जा रहा है। रेलवे बड़े शहरों के बीच सफर के समय को कम करने के लिए रेल नेटवर्क में हल्के वजन वाले ऐल्युमिनियम डिब्बों को शुरू करने पर विचार कर रहा है। टैल्गो ट्रेन ने 150 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से दिल्ली और मुंबई के बीच अपना अंतिम परीक्षण कल 12 घंटे से कम समय में पूरा किया है।
स्पैनिश टैल्गो ट्रेन की तर्ज पर रेलवे की ओर से महानगरों के बीच सुपरफास्ट ट्रेनों को चलाने पर विचार किया जा रहा है। रेलवे बड़े शहरों के बीच सफर के समय को कम करने के लिए रेल नेटवर्क में हल्के वजन वाले ऐल्युमिनियम डिब्बों को शुरू करने पर विचार कर रहा है। टैल्गो ट्रेन ने 150 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से दिल्ली और मुंबई के बीच अपना अंतिम परीक्षण कल 12 घंटे से कम समय में पूरा किया है।
रेलवे बोर्ड के सदस्य (रोलिंग स्टॉक) हेमंत कुमार ने बताया, ‘हम रेलवे तंत्र में हल्के वजन के ऐल्युमिनियम डिब्बों को शुरू करने की संभावना तलाश रहे हैं।’ यह पूछे जाने पर कि भविष्य की उच्च रफ्तार वाली रेलवे की परियोजनाओं के लिए क्या टैल्गो ट्रेनों पर विचार किया जाएगा, कुमार ने कहा, ‘हम मौजूदा नेटवर्क पर तेज सफर के लिए इसी तरह के हल्के वजन वाली ट्रेनों पर गौर कर रहे हैं।’
स्पेन की हल्के वजन वाली टैल्गो ट्रेन ने रविवार अपने आखिरी ट्रायल में दिल्ली से मुंबई के बीच राजधानी एक्सप्रेस के रूट पर 11 घंटे 42 मिनट में सफर तय किया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business