बड़े भाई राम की तरह केंद्र रखे हमारा ख्याल: केजरीवाल
|दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अपने भाषण में केंद्र सरकार से सहयोग की भावुक अपील की, तो शक्तियों के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया। केजरीवाल ने कहा कि अगर भारत माता का बड़ा बेटा केंद्र सरकार और छोटा बेटा राज्य सरकार है तो केंद्र को बड़े भाई राम की तरह हमारा ख्याल रखना चाहिए।
केजरीवाल ने कहा, ‘मैं केंद्र सरकार से अपील करना चाहता हूं कि आने वाले समय में हम सहयोग के साथ काम करें। हम लोग भारत को अपनी मां कहते हैं, भारत माता। भारत माता का एक बड़ा बेटा है (केंद्र सरकार) तो दूसरा छोटा बेटा (राज्य सरकार)। केंद्र बड़े भाई की तरह है, लेकिन बड़े भाई को छोटे भाई को तंग नहीं करना चाहिए। छोटा भाई बेचारा बैठकर पढ़ रहा है। बड़ा भाई कभी उसकी पेंसिल छीन लेता है, कभी कॉपी छीन लेता है। उसको पढ़ने नहीं देता है। बड़े भाई को तो भगवान रामचंद्र की तरह होना चाहिए, जैसे वह अपने छोटे भाइयों का ख्याल रखते थे।’
उन्होंने कहा कि ऐसे ही केंद्र को अपने छोटे भाईयों यानी राज्य सरकारों को तंग करने, उनके पीछे सीबीआई छोड़ने और राष्ट्रपति शासन लगाने की बजाय उनके साथ सहयोग करना चाहिए। केंद्र साथ दे तो जितना हमने अब तक काम किया है उससे 10 गुना विकास दिल्ली की जनता के साथ मिलकर कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश में चुनी हुई सरकार को निलंबित करके राष्ट्रपति शासन लागू करने की केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश को संविधान के खिलाफ करार दिया।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को छत्रसाल स्टेडियम में रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन के अवसर पर कहा कि संविधान किसी भी राज्य में चुनी हुई सरकार को निलंबित कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की अनुमति नहीं देता। यह संविधान के खिलाफ है। संविधान में ऐसा कहीं नहीं लिखा कि केंद्र में जिस पार्टी की सरकार है अगर राज्य में उससे अलग दूसरी पार्टी की सरकार बन जाए, तो वहां राष्ट्रपति शासन लागू करके चुनी हुई सरकार को बर्खास्त कर दिया जाए।
सीएम ने कहा कि मेरे पास कई फोन आए। मुझे बताया गया कि अगला नंबर आपका है। केंद्र सरकार पूरी तैयारी कर चुकी है। मैंने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है? दिल्ली में हमारी 70 में 67 सीटें हैं। हमारी सरकार लोगों के लिए अच्छा काम कर रही है। मैं इस बात को नहीं मानता। मुझे लगता है कि यह अफवाह है। लेकिन दिसंबर के पहले हफ्ते में ऐसी अफवाहें सुनने को मिलीं। कुछ लोगों के मेरे पास फोन आए कि अरविंद आप पर सीबीआई रेड पड़ने वाली है। मैंने कहा कि आप गलत बोल रहे हो। मैंने कौन-सा भ्रष्टाचार किया। सीबीआई को रेड मारे एक महीना हो गया है। उन्हें ना तो मेरे खिलाफ और ना ही सेक्रेटरी के खिलाफ कुछ मिला है। सीबीआई के अधिकारी दिल्ली सरकार के अधिकारियों को बुलाकर धमकाते हैं।
केजरीवाल ने कहा कि ये लोग (केंद्र सरकार) जितने तीर-तलवार चलाते हैं, मैं सामने आकर खड़ा हो जाता हूं। मैंने अपने मंत्रियों को कह रखा है कि तुम लोग अच्छा काम करो, दिल्ली की जनता की सेवा करो। इन लोगों से निपटना मेरा काम है। उन्होंने कहा कि अरुणाचल में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश ‘संविधान की हत्या’ है। मुझे लगता है कि भारत का संविधान सबसे बेहतरीन संविधान है। लेकिन सोचने की जरूरत है कि क्या आजादी के 67 सालों के बाद भी हम कह सकते हैं कि संविधान पूरी तरह से लागू किया जा रहा है? संविधान न्याय, स्वतंत्रता और समानता के बारे में बात करता है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि इसके सही तरीके से लागू करने में कई खामियां हैं।
केजरीवाल ने हैदराबाद के दलित छात्र रोहित वेमुला मामले पर भी दुख जताते हुए कहा कि पूरी व्यवस्था ने उसके लिए ऐसे हालात पैदा कर दिए कि रोहित को आत्महत्या करनी पड़ी। सीएम ने आरोप लगाया कि एक केंद्रीय मंत्री ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को फोन कर रोहित और उसके दोस्तों के निलंबन के लिए दबाव डाला।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।