बड़ी खबरें: किसानों के सुसाइड से लेकर पैलेट गन के ऑप्शन तक SC ने केंद्र से मांगा जवाब

कांग्रेस को इस साल संगठन के चुनाव कराने ही होंगे: EC ने 6 महीने बढ़ाई मोहलत नई दिल्ली. इलेक्शन कमीशन (ईसी) ने ऑर्गनाइजेशनल इलेक्शन कराने के लिए कांग्रेस को मिली मोहलत 31 दिसंबर तक बढ़ा दी। पहले कमीशन ने पार्टी को चुनाव के लिए 30 जून की डेडलाइन दी थी। बता दें कि कांग्रेस ने अपील कर छह महीने का और वक्त मांगा था। ईसी ने साफ कह दिया कि दिसंबर के बाद वक्त बढ़ाया नहीं जाएगा। इलेक्शन कमीशन के इस फैसले के बाद राहुल गांधी की ताजपोशी अब करीब 8 महीने के लिए टल सकती है। माना जा रहा है कि पार्टी के अगले चुनावों में राहुल को प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी मिल सकती है। ( पूरी खबर यहां पढ़ें)    शिल्पा, गोविंदा को कोर्ट में पेश होने के ऑर्डर, एक गाने के खिलाफ 20 साल पुराना केस पाकुड़ (झारखंड). शिल्पा शेट्‌टी और गोविंदा समेत सात लोगों को झारखंड के पाकुड़ जिले की कोर्ट ने 18 अप्रैल को पेश होने के अॉर्डर दिए हैं। इनके पेश नहीं होने पर कोर्ट अरेस्ट वाॅरंट जारी करेगा। पेशी के ऑर्डर 20 साल पुरानी फिल्म के एक गाने को लेकर हुए हैं। फिल्म छोटे सरकार के एक गाने पर है 1997 में गोविंदा और शिल्पा की एक…

bhaskar