बजट से लॉजिस्टक व वेयर हाउस सेक्टर को चाहिए विश्‍वस्‍तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर

भारत की मौजूदा विकास दर 7 फीसदी के आसपास है और उम्मीद की जा रही है कि यह तेजी 2020 तक बनी रहेगी। आने वाले सालों में देश की विकास रफ्तार और तेज हो इसकेे लिए जरूरी है कि रोड, जल और वायु के जरिए होने वाले ट्रांसपोर्ट औैर माल ढुलाई को बेहतर बनाया जाए।

Patrika : India’s Leading Hindi News Portal