बजट सत्र: अधूरे वादों को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष
|नई दिल्ली
विपक्ष नेता विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर बीजेपी की रणनीति के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले बजट भाषणों में किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया है और इस मसले पर विपक्ष सवाल उठाएगा।
विपक्ष नेता विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर बीजेपी की रणनीति के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले बजट भाषणों में किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया है और इस मसले पर विपक्ष सवाल उठाएगा।
उन्होंने कहा कि 2016-17 के बजट भाषण में जनता को भ्रमित करने के लिए बड़ी-बड़ी बातें की गई और सब्जबाग दिखाए गए थे। लेकिन वादों को पूरा नहीं किया गया।
गुप्ता ने कहा कि राज्य के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया आगामी विधानसभा सत्र में दिल्ली सरकार का वर्ष 2017-18 का जो बजट पेश करने जा रहे हैं, उसके लिए गत दो वर्षों के बजट भाषणों के अनुरूप एक बार फिर सुंदर सा दिखने वाला ताना-बाना पहले से ही बुनकर जनता के सामने पेश कर दिया है।
बीजेपी से विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि बजट भाषणों में अनेक ऐसे वादे हैं, जो दिल्ली की आप सरकार द्वारा पूरे नहीं किए गए हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।