बजट में बेहतरी की आस से दो महीने बाद सेंसेक्स हुआ 27 हजारी
|विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बावजूद स्थानीय बाजार में बजट को लेकर निवेशकों की सकारात्मक धारणा और धातु, बेसिक मटिरियल्स, बैंक और वित्त समूहों में हुई लिवाली से बीएसई का सेंसेक्स 240.85 अंक की मजबूती के साथ दो महीने बाद 27,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 27,140.41 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 92.05 अंक की तेजी के साथ 8,300 अंक के पार 8,380.65 अंक पर बंद हुआ।
Patrika : India’s Leading Hindi News Portal