बच्चे ने उपमा की जगह मांगा चिकन फ्राई तो अब बदलेगा आंगनवाड़ी का मेन्यू; बड़ा फैसला लेने की तैयारी में केरल सरकार

आंगनवाड़ी में उपमा के बजाय एक बच्चे ने बिरयानी और चिकन फ्राई मांगा बच्चा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राज्य की स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण मंत्री वीना जॉर्ज ने अपने फेसबुक पेज पर शंकू नाम के एक बच्चे का ऐसा अनुरोध करते हुए वीडियो साझा किया और कहा कि आंगनवाड़ी के मेन्यू को संशोधित किया जाएगा।

Jagran Hindi News – news:national