बच्ची को कुत्ते के काटने पर अस्पताल ले जा रहा था परिवार, ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट के लिए रोका; सड़क पर ही ट्रक ने मासूम को कुचला
|कर्नाटक में ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोके जाने पर एक चार साल की बच्ची की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बच्ची को कुत्ते ने काटा था और माता-पिता उसे अस्पताल ले जा रहे थे। हेलमेट न पहनने के कारण पुलिस ने उन्हें रोका जिसके बाद एक ट्रक ने बच्ची को कुचल दिया। घटना के बाद जनता ने आक्रोश जताया और पुलिस ने तीन एएसआई को निलंबित कर दिया।