बचपन में अनाथ हुए अरशद वारसी:पेट पालने के लिए मेकअप बेचा; साउथ सुपरस्टार प्रभास को बताया जोकर, बोनी कपूर पर कम पैसे देने का आरोप लगाया

इंडस्ट्री में अरशद जाना पहचाना नाम हैं। लेकिन उनके लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था। बचपन में मां और पिता के गुजर जाने के बाद अरशद का सफर और मुश्किल हो गया था। लेकिन अरशद ने हार नहीं मानी एक-एक कर अपने सपने को पूरा किया। छोटे-छोटे काम करके अपने डांस के शौक को पूरा किया। इसके बाद अरशद इंडस्ट्री में आए। अरशद कई बार विवादों में भी फंसे उनका नाता कई बड़े विवादों से रहा है। आज अरशद के 57वें जन्मदिन के मौके पर जानिए उनके गरीबी से लेकर स्टारडम और कॉन्ट्रोवर्सी के किस्से… अरशद वारसी का जन्म 19 अप्रैल 1968 में मुंबई में हुआ। अरशद मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अरशद ने बार्नेस स्कूल से पढ़ाई की। बचपन में मां को खो चुके अरशद महज 14 साल की उम्र में पिता की मौत के बाद अनाथ हो गए। पिता के जाने के बाद उनका रहना खाना भी मुश्किल हो गया था। घर चलाने के लिए अरशद ने दसवीं में ही पढ़ाई छोड़ दी और छोटी-मोटी नौकरी करना शुरू कर दिया। घर-घर जाकर बेचे मेकअप प्रोडक्ट्स 17 साल की छोटी उम्र में अरशद ने एक कॉस्मैटिक्स कंपनी में बतौर सेल्समैन मामूली नौकरी की। कुछ समय बाद अरशद एक फोटो लैब में काम करने लगे। अरशद बचपन से ही डांस के शौकीन थे। आर्थिक हालत सुधरने के बाद अरशद ने अपना सपना पूरा करने का सोचा। टैलेंट की बदौलत अरशद ने अकबर सामी डांस ग्रुप जॉइन किया। इसके बाद अरशद ने ठिकाना और काश फिल्मों में बतौर कोरियोग्राफर काम किया। 21 साल की उम्र में खोला डांस स्टूडियो अरशद को शुरू से ही डांसिंग का शोक था, उन्होंने अपने डांसिंग करियर में मुकाम हासिल किया। साल 1991 में अरशद ने इंडिया डांस कॉम्पिटिशन जीता। इसके बाद 1992 में 21 साल की उम्र में लंदन डांस कॉम्पिटीशन जीता और उन पैसों से अपना खुद का डांस स्टूडियो ऑसम खोल लिया। इसके बाद अरशद ने फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा के टाइटल ट्रैक के लिए बतौर कोरियोग्राफर काम किया। जया बच्चन ने अरशद को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एल पचीनो कहा अरशद बतौर कोरियोग्राफर तो अपनी जगह इंडस्ट्री में बना चुके थे। लेकिन अभी उनका एक्टिंग का सफर बाकी था। अरशद को एक्टर बनाने में जया बच्चन का हाथ था। अरशद डांस कोरियोग्राफ कर रहे थे तभी जया बच्चन की नजर उन पर पड़ी। उस समय अमिताभ बच्चन ने एबीसीएल प्रोडक्शन हाउस खोला था और उनको फिल्म तेरे मेरे सपने (1996) के लिए फ्रेश चेहरे की तलाश थी। जया ने अरशद को कास्ट कर लिया। इस फिल्म का गाना आंख मारे जबरदस्त हिट हुआ और अरशद को बतौर एक्टर भी पहचान मिल गई। जया बच्चन ने जब अरशद को पहली बार देखा तो कहा था कि यह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एल पचीनो बनेगा। सर्किट के रोल से मिली अलग पहचान पहली फिल्म के बाद अरशद ने कई फिल्मों में काम किया। लेकिन उन्हें पहचाना गया साल 2003 में आई फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस से। फिल्म में अरशद, संजय दत्त के साथ नजर आए थे। इस फिल्म में अरशद ने सर्किट का रोल अदा किया। उनके इस किरदार को काफी पसंद किया गया और उनको लोग सर्किट के नाम से जान ने लगे थे। अरशद ने एक इंटरव्यू में कहा, अगर मुझे ये फिल्म नहीं मिलती तो शायद मेरा करियर खत्म हो जाता। इसके बाद अरशद हलचल, सलाम नमस्ते, गोलमाल, धमाल, लगे रहो मुन्ना भाई, क्रेजी 4 जैसी फिल्मों में नजर आए। साइड रोल करके दी मेन करेक्टर एनर्जी अरशद ने अधिकतर फिल्मों में साइड हीरो का रोल प्ले किया लेकिन हमेशा उनके बिना मेन करेक्टर अधूरा रहा। फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में अरशद ने संजय दत्त के साथ काम किया। इसमें उन्होंने संजय के जिगरी दोस्त सर्किट की भूमिका निभाई। इसके बाद गोलमाल गोलमाल फ्रेंचाइजी में अजय देवगन के साथ काम किया। फिल्म में माधव की भूमिका अदा की। फिल्म के चारों पार्ट में अरशद, माधव की भूमिका में नजर आए। इस रोल ने भी अरशद को एक नई पहचान दिलाई। कॉमेडी ही नहीं सीरियस किरदार भी बखूबी निभाया अरशद को सिर्फ कॉमेडी रोल के लिए पहचाना गया लेकिन उन्होंने सीरियस किरदार को भी बखूबी निभाया। अरशद ने फिल्म सहर में एसएसपी अजय कुमार की भूमिका में नजर आए थे। अरशद ने समदीश भाटिया से बातचीत में अपनी फिल्म सहर के बारे में बात की थी। एक्टर ने कहा कि मेरी फिल्म सहर सबको जरूर देखनी चाहिए। मैंने खुद कबीर (डायरेक्टर) को कहा था कि तुम्हें लगता है कि इतने सीरियस रोल के लिए मुझे चुनना ठीक रहेगा। क्योंकि मैंने शुरू से ही कॉमेडियन फिल्म की। अरशद वारसी से जुड़े विवाद फिल्म कल्कि में प्रभास के किरदार को कहा जोकर, विवाद हुआ अरशद वारसी का विवादों से भी नाता रहा है। अरशद का नाम कई बड़े विवादों से जुड़ा है। हाल ही में एक्टर ने साउथ एक्टर प्रभास को जोकर कह दिया था। उनके इस कमेंट के बाद काफी विवाद खड़ा हुआ था। दरअसल, अरशद वारसी ने समदीश भाटिया को दिए एक इंटरव्यू में प्रभास को जोकर कहा था। उनसे पूछा गया था कि उन्होंने आखिरी बुरी फिल्म कौन सी देखी है। इस पर एक्टर ने प्रभास की फिल्म कल्कि का नाम लेते हुए कहा कि उस फिल्म में प्रभास जोकर लग रहे थे।समदीश भाटिया ने अरशद वारसी से पूछा था कि उनकी देखी हुई आखिरी बुरी फिल्म कौन सी थी। इस पर उन्होंने कल्कि का नाम लेकर कहा था, ‘मैंने ‘कल्कि’ देखी तो मुझे अच्छी नहीं लगी। मुझे बहुत तकलीफ होती है पर अमित जी, वो आदमी समझ में ही नहीं आता यार। कसम से अगर उनके जितनी पावर मिल जाए ताे लाइफ बन जाए। वो कमाल हैं, अविश्वसनीय हैं। प्रभास को देखकर मैं वास्तव में दुखी हुआ। वो क्यों थे उस फिल्म में, माफी चाहूंगा पर वो एक जोकर की तरह लग रहे थे। मैं ‘मैड मैक्स’ (हॉलीवुड फिल्म) देखना चाहता हूं। मैं वहां मेल गिब्सन (हॉलीवुड एक्टर) को देखना चाहता हूं। तुमने उसको क्या बना दिया यार। क्यों करते हो ऐसा, मुझे नहीं समझ में आता।’ अरशद वारसी और उनकी वाइफ को स्टॉक मार्केट से बैन किया गया साल 2023 में अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी पर सेबी ने कार्रवाई की थी। आरोप था कि अरशद वारसी ने यूट्यूब पर छोटे इंवेस्टर्स को गुमराह किया। प्रमोशनल वीडियो बनाकर छोटे इंवेस्टर्स को गुमराह किया जाता था। इसके कारण इंवेस्टर्स को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ। शिकायत के बाद सेबी ने जांच की अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी को सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी ने सिक्योरिटी मार्केट से बैन कर दिया था। हालांकि, सेबी के रोक लगाने के बाद अरशद वारसी ने अपनी सफाई में लोगों से अनुरोध किया कि वे सुनी-सुनाई बातों पर विश्वास न करें। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, ‘प्लीज, आप जो कुछ भी खबरें पढ़ रहे हैं, उस पर विश्वास न करें। शेयरों के बारे में मारिया और मुझे कोई जानकारी नहीं है। सलाह लेकर शारदा में निवेश किया और कई अन्य लोगों की तरह हमने भी मेहनत की सारी कमाई खो दी। बोनी कपूर पर कम पैसे देने का आरोप लगाया अरशद ने दावा किया था कि उन्हें फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ में कम पैसे दिए गए थे। एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘प्रोडक्शन वालों ने मुझसे गाना जल्दी खत्म करने को कहा था क्योंकि चार दिनों की शूटिंग में ज्यादा पैसे देने पड़ते। हमने गाना पूरा करने के लिए बहुत मेहनत की और तीन दिनों में ही काम पूरा कर लिया। मुझे लगा कि प्रोडक्शन वाले खुश होंगे। मैं अपना चेक लेने गया और उन्होंने मुझे 75,000 रुपए दिए। मैंने कहा, ‘मैंने अभी-अभी आपकी एक पूरे दिन की शूटिंग बचाई है, आपको मुझे ज्यादा पैसे देने चाहिए।’ लेकिन उन्होंने कहा, ‘नहीं, चार दिनों के लिए 1 लाख रुपए थे और तीन दिनों के लिए 75,000 रुपए।’ इसके बाद बोनी कपूर ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा कि अरशद ने जो बोला है उसे सुनकर मुझे हंसी आती है। फिल्म की शूटिंग 1992 में शुरू हुई थी और उस समय अरशद स्टार नहीं थे। कोरियोग्राफी चार दिनों में पूरी होनी थी, लेकिन म्यूजिक डायरेक्टर पंकज पाराशर ने इसे तीन दिनों में पूरा कर दिया, जिसके लिए अरशद को तीन दिनों के हिसाब से 75,000 रुपए दिए थे। बोनी कपूर ने अरशद के इस बयान पर ये भी कहा कि उन्होंने मीडिया के अटेंशन के लिए ये सब किया।’ जॉली एलएलबी 2 में नहीं मिला लीड रोल जॉली एलएलबी में अरशद ने बतौर लीड एक्टर काम किया था। अरशद को और फिल्म को काफी तारीफ मिली थी। लेकिन जॉली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार ने बतौर लीड काम किया। इस पर अरशद ने मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि ‘मैं बहुत आलसी आदमी हूं। मुझे घर पर बैठना बहुत पसंद है। फॉक्स ये फिल्म बनाना चाहता था। अक्षय ये फिल्म करना चाहता था। मैं स्क्रिप्ट से खुश नहीं था, लेकिन मैं फिर भी ये फिल्म करने के लिए तैयार था क्योंकि इस फिल्म के डायरेक्टर सुभाष मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और अगर सुभाष कहेंगे कि ये बहुत घटिया फिल्म है, मैं फिर भी उनके लिए वो फिल्म करूंगा। मैंने ही सुभाष से कहा था, सुभाष इस फिल्म में अक्षय के साथ काम करो और फिल्म बनाओ। अगर आप मुझे इस फिल्म में कास्ट करोगे तो आपको मेरे 500 फैंस मिलेंगे, लेकिन अगर अक्षय को लोगे तो उनके 5000 फैंस मिलेंगे।’ अरशद वारसी कई फिल्मों में दिखेंगे अरशद अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी 3, वेलकम टू द जंगल, धमाल 4 में नजर आएंगे। अरशद फिल्म जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरशद की तीनों फिल्म साल 2025 में रिलीज हो सकती हैं।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर