बचपन की घटना दोहराने चला, मुसीबत में फंसी जान

ब्रिटेन
ब्रिटेन में सात साल का बच्चा उस वक्त मुसीबत में फंस गया जब उसने अपने जीवन में घटी एक घटना को दोहराने की कोशिश की। दरअसल, पांच साल पहले मैक्स मोर्गन की मां जेना ने उसे एक स्मारक के गड्ढे में बिठाकर फोटो खींची थी। उसने इसी फोटो को देखकर फिर इसे दोहराने की कोशिश की और गड्ढे में फंस गया।

‘द टेलीग्राफ’ के मुताबिक, मैक्स और उसका परिवार मंगलवार को वेस्ट मिडलैंड्स स्थित वाइटविक मैनर घूमने गए थे। यहां मौजूद इस स्मारक के 3 फुट गहरे गड्ढे में उतरकर वह फोटो के लिए पोज देने लगा, लेकिन उसे इस बात का बिल्कुल भी अहसास नहीं हुआ कि वह अब बड़ा हो चुका है और इसमें उतरना उसके लिए खतरे से खाली नहीं होगा।

मैक्स इस गड्ढे में फंस गया। उसकी मां जेना ने खतरे का आभास होते ही नैशनल ट्रस्ट को मदद के लिए फोन किया जिसने मिडलैंड्स फायर सर्विस को बुलाया। फायर सर्विस ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार मैक्स को गड्ढे से मुक्त कर दिया। फायर सर्विस ने यह तस्वीर फेसबुक पर साझा की है। मैक्स के पैर में हल्की चोट आई थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें