बंगाल में IT अफसरों के लिए CRPF की तैनाती गैरकानूनी- ममता; केंद्र को लिखा लेटर

कोलकाता.    ममता बनर्जी ने वेस्ट बंगाल में आईटी के छापे के दौरान सीआरपीएफ जवानों की तैनाती के केंद्र के फैसले पर एतराज जताया है। उन्होंने इस मामले में शुक्रवार को होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह को लेटर लिखा। जिसमें कहा, 'राज्य में छापे के दौरान आईटी अफसरों की सिक्युरिटी के लिए 15 CRPF पर्सनल्स की तैनाती असंवैधानिक और गैरकानूनी है।' बता दें कि ममता ने कुछ दिनों पहले राज्य में आर्मी की एक्सरसाइज को फेडरल स्ट्रक्चर (संघीय ढांचे) पर हमला करार दिया था। ममता ने लेटर में और क्या कहा…   – न्यूज एजेंसी के मुताबिक, राजनाथ सिंह को लिखे लेटर में ममता ने कहा, " मेरी जानकारी में आया है कि होम मिनिस्ट्री ने बंगाल में ऑपरेशन के लिए तैनात इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिशियल्स और स्टाफ की सिक्युरिटी के लिए 15 सीआरपीएफ पर्सनल्स मुहैया कराने का फैसला किया है।"   – "राज्य सरकार को इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई। इसलिए हम इस फैसले पर कड़ा एतराज जताते हैं।" – "यह फैसला पूरी तरह से असंवैधानिक और गैरकानूनी है, यह को-ऑपरेटिव फेडरलिज्म के सभी प्रिंसिपल्स के भी खिलाफ…

bhaskar