बंगाल में रो रो पोत का बिगड़ा बैलेंस, गंगा में गिरीं नौ लॉरियां, दो लोग लापता, छह बचाए गए
|झारखंड से पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के मानिकचक आ रहे रोरो पोत सोमवार शाम को हादसे का शिकार हो गया जिसके चलते इस पर से नौ लॉरियां गंगा नदी में गिर गईं। लॉरियों में सवार कई लोग तैरकर सुरक्षित बाहर आ गए। दो लोग अभी लापता बताए जाते हैं।