फ्लू से लड़ने में मददगार है एनेस्थीसिया

पीटीआई, वॉशिंगटन

ऑपरेशन के दौरान इस्तेमाल होने वाला आम एनेस्थीसिया फेफड़ों में बैक्टीरिया और वायरस के संक्रमण से लड़ने में मदद कर सकता है और इस तरह जुकाम और न्यूमोनिया में जरूरी साबित हो सकता है। चूहों पर प्रयोग के दौरान वैज्ञानिक इस नतीजे पर पहुंचे हैं। वैज्ञानिकों ने यह रिजल्ट उस स्टडी के आधार पर निकाला जिनमें अपर रेस्पाइरेटरी ट्रैक्ट के वायरस संक्रमण से पीड़ित बच्चों को मामूली ऑपरेशनों के दौरान जब हैलोथेन एनेस्थीसिया दिया गया तो उनमें सांस लेने की समस्याओं में खासी कमी आई। जॉन होपकिन्स इंस्टिट्यूट ऑफ नैनोबायोटेक्नॉलजी के फैकल्टी मेंबर कृष्णन चक्रवर्ती और यूनिवर्सिटी ऑफ बफेलो स्कूल ऑफ मेडिसिन ऐंड बायोमेडिकल साइंसेज में एनेस्थीसियोलोजी के प्रोफेसर पॉल नाइट और दीगर अनुसंधानकर्ता वायरस और बैक्टीरिया के संक्रमणों पर सूंघी जाने वाली एनेस्थेटिक दवाओं के प्रभाव जानने के लिए चूहों को जुकाम के वायरस और स्ट्रेप्टोकोकस न्यूमोनी बैक्टीरिया के संपर्क में लाए। वैज्ञानिकों ने बताया कि जुकाम पैदा करने वाले वायरस के संक्रमण के बाद एनेस्थेटिक रासायनिक सिग्नलिंग को ब्लॉक कर बैक्टीरिया रोधी रोग प्रतिरोधी प्रतिक्रिया को बढ़ाता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times