फ्रेंच एक्ट्रेस मैरियन कोटिलार्ड ने किया ‘मसान’ का प्रमोशन

नवोदित निर्देशक नीरज घेवन की फिल्म 'मसान’ ने कान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दो-दो अवॉर्ड जीते। दो दिन पहले ही फिल्म फ्रांस के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।   इस दौरान मैरियन कोटिलार्ड ने अपने इंस्टाग्राम खाते पर मसान का पोस्टर सांझा करते हुए प्रमोशन किया। वे हॉलीवुड और फ्रांस की बड़ी अभिनेत्री हैं।   2007 में प्रदर्शित फ्रेंच फिल्म 'ला वी आं रोज़’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर पुरस्कार जीता था। घेवन ने उनके सद्भाव की तारीफ की है। 

bhaskar