फ्रांस पर हुए आतंकी हमलों की PM नरेंद्र मोदी और प्रेजिडेंट प्रणव मुखर्जी ने की निंदा
|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस में हुए सिलसिलेवार आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि पैरिस से आ रही खबर दर्दनाक और दुखद है। इस हमले में कम से कम 150 लोगों के मारे जाने की खबर है।
हमलों के ठीक बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘मारे गए लोगों के परिवारवालों के लिए प्रार्थना करता हूं। मुश्किल की इस घड़ी में हम फ्रांस के लोगों के साथ खड़े हैं।’
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भी पैरिस पर हुए आतंकी हमलों की कड़े शब्दों में आलोचना की है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, ‘पैरिस पर आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करता हूं। भारत फ्रांस के साथ दृढ़ता से खड़ा है। मेरा हृदय उनके लोगों के साथ है।’
इस हमले के बाद राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलेंद ने देश में आपातकाल लगा दिया है और इसके साथ ही फ्रांस की सीमाएं भी सील कर दी गई हैं। समाचार एजेंसी AP ने फ्रांस की पुलिस के हवाले से रिपोर्ट दी है कि पैरिस अटैक के सभी हमलावर मारे गए हैं और उनके साथियों की तलाश जांच एजेंसियां कर रही हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
England News in Hindi | ब्रिटिश मुख्य खबरें – Navbharat Times