फ्रांस क्रैश: 4 महीने पहले मिली थी सेफ्टी वॉर्निंग, पायलट ने कहा था- emergency\’
|पेरिस. दक्षिणी फ्रांस में दुर्घटनाग्रस्त जर्मनविंग्स की फ्लाइट संख्या 4U9525 को चार महीने पहले ही सेफ्टी वॉर्निंग मिली थी। यह वॉर्निंग यूरोपियन एयर सेफ्टी एजेंसी (ईएएसए) द्वारा दी गई थी। ईएएसए की वॉर्निंग में एयरबस A320 समेत A318, A319 और A321 मॉडल भी शामिल था। जिसके बाद एयरबस ने सभी विमानों के उड़ान के लिए 'अस्थाई संशोधन' बनाया। बता दें कि बीते नवंबर में स्पेन के पैम्पलोना में लुफ्थांसा का एयरबस A321, 31,000 फीट की ऊंचाई पर अनियंत्रित हो गया था। हालांकि, फ्लाइट क्रू मेंबर्स विमान पर दोबारा नियंत्रिण पाने में कामयाब रहे थे। पायलट के आखिरी शब्द थे 'emergency, emergency' स्पेन के बार्सिलोना से उड़ान भरने के 46 मिनट बाद ही फ्लाइट संख्या 4U9525 के क्रू मेंबर्स ने आपातकालीन सिग्नल भेज दिए थे। अधिकारियों के मुताबिक, इमरजेंसी कॉल के बाद प्लेन कुछ ही सेकेंड्स में 38,000 फीट की ऊंचाई से 5,000 फीट की ऊंचाई पर आ गया। इसके कुछ सेकेंड्स बाद ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने प्लेन का सिग्नल खो दिया। प्लेन क्रैश से पहले पायलट्स पायलट्स के आखिरी शब्द थे, 'emergency, emergency' इस हादसे में प्लेन पर सवार सभी 148 लोगों…