फोटोग्राफर ने दिखाई, तानाशाह के देश नॉर्थ कोरिया की अलग ही तस्वीर
|इंटरनेशनल डेस्क. जब भी कोरियाई देश नॉर्थ कोरिया की बात होती है तो यहां का मिलिट्री शासन, मिसाइलों के टेस्ट जैसी बातें ही की जाती हैं। लेकिन, मलेशिया के फेमस वेब डिजाइनर रूबेन तेओ ने यहां की कुछ अलग ही फोटोज क्लिक की हैं। रूबेन बताते हैं कि मीडिया में जितना इस देश के बारे में बताया जाता है, वह उतना सच नहीं होता। इसके अलावा अमेरिका से नॉर्थ कोरिया के बीच उपजे जंग के हालात की टेंशन भी यहां नजर नहीं आती। लोग रहते हैं साफ-सफाई का खासा ध्यान… – रूबेन बताते हैं कि पिछले महीने जब वे यहां आए तो काफी डरे हुए थे। क्योंकि, इस देश के बारे में हमेशा उन्होंने डरा देने वाली कहानियां ही सुनी थीं। – रूबेन आगे कहते हैं, जब मैं यहां पहुंचा तो हालात मुझे परेशान करने वाले नहीं थे। मैंने यहां कई दिनों का समय बिताया, फोटोग्राफी की और लोगों से बातचीत भी की। – रूबेन के मुताबिक, उन्होंने देश की केपिटल सिटी प्योंगयांग के अलावा कई शहरों की यात्रा की और वहां की फोटोग्राफी की। रूबेन कहते हैं यहां सरकार द्वारा ही साफ-सफाई के लिए सख्ती नहीं बरती जाती, बल्कि यहां के लोग खुद भी…