फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सलमान ने सेलिब्रेट की गणेश चतुर्थी

मुंबई: हर साल ही तरह इस बार भी धूम-धाम से सलमान खान के घर गणपति की स्थापना की गई। सुबह से ही बप्पा के दर्शन के लिए उनके घर फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स का आना जाना लगा रहा। सूरज पंचोली, अथिया शेट्टी, एमी जैक्सन, जैकी श्रॉफ, एली अवराम, अमृता अरोड़ा, सोहा अली खान, कुणाल खेमू समेत कई सेलेब्स सलमान के गेस्ट बने।   'सिंह इज ब्लिंग' एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने सलमान के साथ गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की एक फोटो शेयर की है। फोटो में वे सलमान और एक अन्य फ्रेंड के साथ दिखाई दे रही हैं। फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "Lots of fun – Thankyouuu @BeingSalmanKhan for the best Ganesh Chaturthi celebrations"   एमी के अलावा अर्पिता खान, अमृता अरोड़ा, यास्मीन कराचीवाला ने भी सलमान के घर गणपति सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की। बता दें, सलमान के घर (गैलेक्सी अपार्टमेंट) इस बार इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई है। प्रसाद में गेस्ट्स को एगलेस चॉकलेटी मोदक दिए जाएंगे।   आगे की स्लाइड्स में देखें, सलमान के घर पहुंचे गेस्ट और गणपति सेलिब्रेशन की INSIDE PHOTOS…

bhaskar