फैन्स को मिलेगा अमिताभ बच्चन के घर डिनर करने का मौका, जानें कैसे?
|मुंबई: अब तक अमिताभ बच्चन के फैन्स सिर्फ उनके घर के बाहर की झलक देख पाए हैं। लेकिन अब उनके डाय हार्ड फैन्स को बंगले के अंदर जाने के साथ-साथ आराम से बैठकर खाना खाने का गोल्डन चांस भी मिल सकता है। इसके लिए आपको 120 डॉलर यानी 8 हजार रूपए की कीमत चुकानी होगी। 5 दिनों के लिए रेस्त्रां बनेगा बिग बी का घर… – इंटरनेशनल पॉप-अप रेस्त्रां वन स्टार हाउस पार्टी (OSHP) 20 महीनों के अंदर 20 देशों में घूमकर, 20 अलग-अलग जगह अपनी रेस्त्रां बनाएगी। – OSHP 17 जनवरी शाम साढ़े सात बजे से 21 जनवरी शाम साढ़े सात बजे तक, मुंबई में अमिताभ बच्चन के घर (जुहू स्थित प्रतीक्षा) को रेस्त्रां बनने जा रही हैं। – इस रेस्त्रां में आपको दुनियाभर के बेहतरीन शेफ के हाथ का खाना खाने को मिलेगा। – बेशक लंबी लाइन में लगकर आपको टेबल रिजर्व करनी होगी। लेकिन कड़ी मेहनत के बाद यदि बिग बी के आलीशान बंगले के अंदर डिनर करने का मौका मिल जाए, तो क्या बात है। – बता दें कि मुंबई से पहले OSHP ने न्यूयॉर्क, सेन फ्रांसिस्को, सीओल और बीजिंग में रेस्त्रां बना चुकी है। मुंबई में हैं बिग बी के 5 बंगले, पढ़ें अगली स्लाइड पर…