फेसबुक की फोटो ने दंगाई को जेल पहुंचाया

लंदन
फेसबुक पर दंगे की तस्वीर डालने के कारण एक आयरिश नागरिक को जेल भेज दिया गया। उस तस्वीर में वह दंगे में शामिल देखा गया। शुक्रवार को मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार, रॉबर्ट दराघ ने अपने चेहरे को ढक रखा था ताकि सीसीटीवी फुटेज में उसे पहचाना न जा सके।

ब्रिटेन की वेबसाइट बेलफास्ट लाइव के अनुसार, जुलाई 2015 में उत्तरी आयरलैंड में राष्ट्रवादियों और संघवादियों के बीच झड़प के दौरान हुए दंगों में दराघ के शामिल होने वाली सोशल मीडिया पर लगी तस्वीर पर जांचकर्ता नजर रखे हुए थे। गिरफ्तारी के बाद दराघ ने पुलिस से कहा कि वह काफी शराब पीए हुए था, इसलिए उसे याद नहीं है कि उसने पुलिस पर क्या फेंका था।

बेलफास्ट के कोर्ट ने दराघ को 2 साल की कैद की सजा सुनाई। आधी सजा उसे जेल में काटनी होगी और जेल से छूटने के बाद शेष सजा लाइसेंस के आधार पर। इस दंगे में 29 पुलिस अधिकारी घायल हुए थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

England News in Hindi | ब्रिटिश मुख्य खबरें – Navbharat Times