फेडरर हुए बड़े उलटफेर का शिकार, मरे जीते
|दुबई
पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर दुबई टेनिस चैंपियनशिप में उलटफेर का शिकार हो गए। फेडरर को दूसरे दौर में 116वीं वरीयता प्राप्त रूस के एवगेनी डोनेस्की ने 3-6, 7-6 (9-7), 7-6 (7-5) से मात देते हुए बड़ा उलटफेर किया। दूसरे सेट में फेडरर के पास तीन मैच प्वाइंट, तीसरे सेट में 5-3 से बढ़त और टाई ब्रेक में 5-1 की बढ़त थी लेकिन डोनेस्की ने हर बार शानदार वापसी की और फेडरर को टूर्नमेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।
पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर दुबई टेनिस चैंपियनशिप में उलटफेर का शिकार हो गए। फेडरर को दूसरे दौर में 116वीं वरीयता प्राप्त रूस के एवगेनी डोनेस्की ने 3-6, 7-6 (9-7), 7-6 (7-5) से मात देते हुए बड़ा उलटफेर किया। दूसरे सेट में फेडरर के पास तीन मैच प्वाइंट, तीसरे सेट में 5-3 से बढ़त और टाई ब्रेक में 5-1 की बढ़त थी लेकिन डोनेस्की ने हर बार शानदार वापसी की और फेडरर को टूर्नमेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।
दूसरे दौर के एक अन्य मुकाबले में मौजूदा नंबर-1 ब्रिटेन के एंडी मरे ने स्पेन के गार्सिया लोपेज को सीधे सेटों में 6-2, 6-0 से मात देते हुए अंतिम-8 में प्रवेश कर लिया। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर से होगा। मरे ने यह मुकाबला एक घंटा 12 मिनट में जीता। ब्रिटेन के डैन इवांस को फ्रांस के गेल मोनफिल्स ने 6-4, 3-6, 6-1 से मात देते हुए क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Tennis News in Hindi, टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Latest Tennis Updates