फिल्म रिव्यू: हाउसफुल 3, फूहड़ और ऊलजुलूल (1 स्टार)
|‘हाउसफुल 3’ देखते हुए सचमुच रोने का मन करता है। कोफ्त होती है। खुद पर और उन कलाकारों पर भी, जो निहायत संजीदगी से ऊलजुलूल हरकतें करते हैं। टांग उठा कर नाचते हैं और मुंह फाड़ कर खिलखिला सकते हैं।