फिल्म रिव्यू: छोटे पलों के बड़े फैसले, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी ( 4 स्टार)
|’एम एस धौनी’ छोटे शहर से निकलकर इंटरनेशनल खिलाड़ी के तौर पर छाए युवक के अदम्य संघर्ष की अनकही रोचक और प्रेरक कहानी है। फिल्म में वीएफएक्स से पुराने पलों को रीक्रिएट किया गया। साथ ही गानों के लिए जगह निकाली गई है।