फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ पर उमड़ा दर्शकों का प्रेम, पहले दिन की कमाई 10 करोड़ के करीब

फिल्म का नाम भले ही ‘हेट स्टोरी’ हो मगर दर्शक लगातार इस फ्रेंचाइज़ी से लगातार प्रेम दर्शा रहे हैं। पहली 2 ‘हेट स्टोरी’ की सफलता के बाद इसका तीसरा भाग ‘हेट स्टोरी 3’ भी कामयाबी के दरवाजे पर दस्तक दे चुका है।

RSS Feeds | Filmy | NDTVKhabar.com