फिल्म रिव्यू- ‘सनम तेरी कसम’, रोमांस और रिश्तों का घालमेल
|राधिका राव और विनय सप्रू की ‘सनम तेरी कसम’ रोमांस के साथ संबंधों की भी कहानी है। फिल्म की लीड जोड़ी हर्षवर्द्धन राणे और मावरा होकेन की यह लांचिंग फिल्म है। ‘सनम तेरी कसम’ प्रेम, भावना, पारिवारिक संबंध(बाप-बेटी, बाप-बेटा, बहनें) और समर्पण में दुविधाओं की भी कहानी है।