फिल्म के लिए मानुषी छिल्लर बनीं नॉन वेजिटेरियन:बोलीं-‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लिए मसल्स बिल्ड करने थे, पापा की सलाह पर खाया मीट
|बॉलीवुड स्टार्स फिल्मों में अपने किरदारों के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के साथ-साथ अपनी आदतों को भी बदलने से परहेज नहीं करते। इस लिस्ट में मानुषी छिल्लर का नाम भी शामिल हो गया है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लिए मानुषी वेजिटेरियन से नॉन-वेजिटेरियन बन गईं। मानुषी को ऐसा क्यों करना पड़ा, इसका कारण उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है। जूम वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में मानुषी ने कहा, ‘मैं ताउम्र अपनी लाइफ में वेजिटेरियन रही। मैंने हमेशा से ये सोचा था कि मैं कभी नॉन वेज नहीं खाऊंगी लेकिन तभी मैंने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ साइन की। फिर मुझे कोविड को गया। मैं बहुत डर गई क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि मेरा वेट कम हो क्योंकि मुझे ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लिए मसल्स बिल्ड करने थे।’ मानुषी ने आगे कहा, ‘तब मेरे पिता जो कि एक डॉक्टर हैं, उन्होंने मुझे मीट खाने की सलाह दी। पापा इस दौरान मेरी डाइट का बहुत ध्यान रखते थे। मैं उनसे हमेशा कहती थी कि प्लीज कुछ ऐसा बना दीजिए जो चिकन जैसा न लगे। वो डाइनिंग टेबल के पास बैठ जाते थे और मुझसे जबरदस्ती मेरा खाना फिनिश करवाते थे।’ मानुषी बोलीं, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की ज्यादातर शूटिंग जॉर्डन, स्कॉटलैंड, लंदन में हुई है और स्कॉटलैंड में ज्यादा वेज ऑप्शन नहीं मिलते थे और मीट ही मेरे लिए प्रोटीन का सबसे आसान सोर्स हुआ करता था।’ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को नहीं मिला अच्छा रिस्पॉन्स 11 अप्रैल को रिलीज हुई ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में मानुषी के अलावा अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ ने मुख्य भूमिका निभाई है।फिल्म में मानुषी अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आई हैं। 350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। फिल्म 11 दिन में करीब 55 करोड़ ही कमा पाई है।