फिल्म ‘कुंग फू हसल’ के एक्टर ब्रूस लिउंग का निधन:‘द बीस्ट’ के किरदार से मिली थी खास पहचान; जैकी चैन ने जताया दुख
फिल्म कुंग फू हसल में नजर आए मशहूर मार्शल आर्टिस्ट और एक्टर ब्रूस लिउंग का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें लिउंग सिउ-लुंग के नाम से भी जाना जाता था। सीएनए लाइफस्टाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, उनका निधन 14 जनवरी 2026 को हुआ। हालांकि, मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है। परिवार अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटा है और 26 जनवरी को चीन के शेनझेन शहर के लोंगगांग जिले में अंतिम विदाई का कार्यक्रम होगा। ब्रूस लिउंग के डॉयिन (टिकटॉक की चीन स्थित सहयोगी कंपनी) अकाउंट पर एक इमोशनल मैसेज भी पोस्ट किया गया, जो उनके नाम से लिखा गया बताया जा रहा है। इसमें कहा गया,“मैं बहुत-बहुत दूर एक फिल्म बनाने चला गया हूं। बिना अलविदा कहे चले जाने के लिए मुझे माफ कर दीजिए। बस इतना समझ लीजिए कि मैं किसी बहुत दूर जगह पर शूटिंग के लिए गया हूं। मैं इसे एक राज ही रखना चाहता था, इसलिए मेरे करीबी शिष्य पहले की तरह वीडियो पोस्ट करते रहे। मुझे थोड़ा रहस्य पसंद है। मेरी तरफ से अच्छी जिंदगी जिएं। प्यार हमेशा यहीं रहेगा। याद रखना, मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं।” उनके निधन की खबर आते ही फैंस और फिल्मी सितारों सहित कई लोगों ने दुख जताया। फिल्म कुंग फू हसल के डायरेक्टर स्टीफन चाउ ने लिखा, “हमेशा याद रहेंगे लिउंग सिउ-लुंग।” वहीं, जैकी चैन ने इमोशनल पोस्ट में कहा, “एक पल के लिए मैं इसे मान ही नहीं पाया और मानना भी नहीं चाहता था। वह हमेशा कुंग फू के महान उस्ताद रहे, जिन्हें पारंपरिक मार्शल आर्ट की कई शैलियों में महारत हासिल थी और हर शैली में उनकी अपनी अलग पहचान थी। उन्होंने जीवन भर जो कुछ सीखा, उसे फिल्मों और टीवी में उतार दिया और एक बेहतरीन एक्शन डायरेक्टर बने। एक एक्टर के रूप में भी उन्होंने कई यादगार किरदार निभाए, जिन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया और हम जैसे साथी कलाकारों ने बहुत सराहा। भाई लिउंग, बीजिंग में बर्फ गिर रही है, आसमान उदास है और मैं तुम्हें याद कर रहा हूं।” कौन थे ब्रूस लिउंग? ब्रूस लिउंग हांगकांग सिनेमा के मशहूर मार्शल आर्ट अभिनेता रहे हैं, जिन्हें खास तौर पर स्टीफन चाउ की फिल्म कुंग फू हसल (2004) में ‘द बीस्ट’ के दमदार किरदार से पहचान मिली। उन्होंने 1970 और 1980 के दशक में कई मार्शल आर्ट फिल्मों में काम किया, जिनमें द ड्रैगन लिव्स अगेन और मैग्नीफिसेंट बॉडीगार्ड्स शामिल हैं। ब्रूस ली के निधन के बाद वे ‘ब्रूसप्लोइटेशन’ फिल्मों के प्रमुख चेहरों में गिने गए। टीवी पर भी उन्होंने शो द लेजेंडरी फोक में भी काम किया था।
