फिल्मों से आने से पहले बावर्ची थे अक्षय कुमार, जानें क्या करते थे बाकी स्टार्स
|मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार 48 साल के हो गए हैं। 9 सितंबर, 1967 को अमृतसर में जन्मे अक्षय कुमार किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। साल 1987 में आई फिल्म 'आज' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अक्षय की हर साल लगभग 3-4 फिल्में रिलीज होती है। ढेर सारी फिल्में और ब्रांड एन्डोर्समेंट के बदौलत साल 2015 में उनकी नेट वर्थ 32.5 मिलियन डॉलर रही है। भले ही आज अक्की करोड़ों में कमाते हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वे बैंकाक में बतौर बावर्ची (शेफ), होटल में काम कर अपनी जिंदगी का गुजारा करते थे। वैसे, अगर आप ऐसा सोचते हैं कि पर्दे पर स्टार्स की जिंदगी हमेशा से ही ग्लैमरस रही है तो आप गलत हैं। बी-टाउन में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने फर्श से लेकर अर्श तक का सफर तय किया है। किसी ने अपने करियर की शुरुआत बस कंडक्टर के तौर पर की तो कोई फिल्मों में आने से पहले वेटर या वॉचमेन रहा है। भले ही इन्होंने आम इंसान की तरह शुरुआत की हो, लेकिन मेहनत और लगन से आज ये बॉलीवुड के कामयाब सितारों में गिने जाते हैं। dainikbhaskar.com आपको बताने जा रहे है उन बॉलीवुड स्टार्स के बारे में जो फिल्मों में आने से…