फिल्मों में पैसा लगाते थे डॉन, ऐसा है अंडरवर्ल्ड का बॉलीवुड से कनेक्शन

एंटरटेनमेंट डेस्क. अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की गिरफ्तारी के बाद जहां सारे देश में हलचल मच गई है, वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इस हलचल से अछूती नहीं है। इस गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर अंडरवर्ल्ड से जुड़े फिल्म जगत के पुराने किस्से लोगों की जुबान पर आ गए हैं। इस पैकेज के जरिए dainikbhaskar.com आपको बताने जा रहा है बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड के कनेक्शन के बारे में…   1) अंडरवर्ल्ड पर निर्भर थी फिल्म इंडस्ट्री 90 के दशक में बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड का हस्तक्षेप आम बात थी। फिल्म इंडस्ट्री को तब इंडस्ट्री का दर्जा नहीं मिला था और आज की तरह बैंक से कर्ज लेने के बजाय फिल्मों में अमीर बिजनेसमैन, बड़े प्रोड्यूसर्स या फिर अंडरवर्ल्ड का ही पैसा लगता था। बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का यह रिश्ता इतना गहरा और असरदार हो गया था कि महज फिल्म के कलाकार और किरदार ही नहीं, बल्कि कई बार अंडरवर्ल्ड डॉन कहानियां भी तय करने की मांग करते। हालांकि ज्यादातर मामलों में उन्होंने कंटेंट में दखल तभी दिया जब किसी गैंगस्टर  की इमेज जैसी कोई बात हुई। सीनियर फिल्म जर्नलिस्ट अजय ब्रह्मात्मज ने एक…

bhaskar