फिल्ममेकर Murali Mohan का 57 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से किडनी की बीमारी से थे पीड़ित
|कन्नड़ सिनेमा ने एक ऐसे फिल्म निर्माता को खो दिया है जिन्होंने इंडस्ट्री के कुछ सबसे बड़े सितारों के साथ काम करके इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ी थी। रियल स्टार उपेंद्र अभिनीत नागराहावु हैट्रिक हीरो शिवराजकुमार अभिनीत संथा और क्रेजी स्टार रविचंद्रन अभिनीत मल्लिकार्जुन जैसी फिल्मों के निर्देशक मुरली मोहन का 13 अगस्त को बेंगलुरु में निधन हो गया। वह 57 वर्ष के थे।