फिल्ममेकर सुभाष घई लीलावती अस्पताल में भर्ती:डॉक्टर ने कहा- उनकी मेमोरी चली गई, बोलने में दिक्कत हो रही

मेरी जंग, खलनायक, ताल, परदेस जैसी फिल्मों के डायरेक्टर सुभाष घई को मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट किया गया है। घई की तबीयत को लेकर दो अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। घई का इलाज कर रहे डॉक्टर जलील पालकर ने कहा कि घई की याददाश्त चली गई है। उन्हें बोलने में भी दिक्कत आ रही है। हालांकि उनकी भतीजी सुजाना घई ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया था कि कोई सीरियस इशू नहीं है। सुभाष घई के स्पोक्स्पर्सन ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में लिखा, हम आपको बताना चाहते हैं कि सुभाष घई पूरी तरह ठीक हैं। उन्हें रूटीन चेक-अप के लिए भर्ती करवाया गया है और वो ठीक हैं। आप सबके प्यार और चिंता के लिए शुक्रिया। वहीं, करीबी सूत्रों की मानें तो फिल्ममेकर को सांस से संबंधी दिक्कतें हैं। सुभाष घई का जन्म 24 जनवरी, 1945 को नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था। वो बचपन से एक एक्टर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक सफल निर्देशक के रूप में स्थापित किया। राज कपूर के बाद उन्हें इंडस्ट्री का दूसरा ‘शो मैन’ कहा जाता है। 16 फिल्में निर्देशित कीं, 13 फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर हिट मुंबई में एक्टिंग स्कूल शुरू किया घई विसलिंग वूड्स नाम से एक एक्टिंग इंस्टीट्यूट चला रहे हैं। ये स्कूल दुनिया के टॉप 10 फिल्म स्कूलों में से एक माना जाता है। इस एक्टिंग स्कूल में वे नए कलाकारों को अभिनय और फिल्म निर्माण की ट्रेनिंग दे रहे हैं। सुभाष घई बॉलीवुड के पहले ऐसे प्रोड्यूसर हैं, जिन्होंने अपनी फिल्म ताल के ज़रिए फिल्म इंश्योरेंस पॉलिसी की शुरुआत की। फिल्मों को बैंक से फाइनेंस करवाने का कॉन्सेप्ट शुरू करने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर