फिलीस्तीन पर गोलबंद हों मुस्लिम राष्ट्र: इंडोनेशिया

जकार्ता
इजरायल-फिलीस्तीन समस्या का हिस्सा बनने के बजाय इसके निदान में भागीदारी के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने सोमवार को मुस्लिम राष्ट्रों से एकजुट होने की अपील की। दुनिया की सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश के राष्ट्रपति जोको ‘जोकोवी’ विडोडो ने इजरायल की ‘एकतरफा और अवैध नीतियों’ की आलोचना करते हुए कहा कि सारी दुनिया फिलीस्तीन में हालात बिगड़ते जाने को लेकर चिंतित है।

ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) समूह की एक विशेष बैठक इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में हुई, जिसमें 57 देशों के अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में फिलीस्तीन और जेरुशलम के मुद्दे पर विचार किया गया। पश्चिम एशिया के प्रमुख देश और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों के प्रतिनिधि भी इस बैठक में शामिल हुए।

जोकोवी ने कहा, ‘ओआईसी को इस समस्या का हिस्सा नहीं बल्कि इसके समाधान का हिस्सा होना चाहिए। यदि ओआईसी फिलीस्तीन के समाधान का भाग नहीं हो सकती तो ओआईसी अप्रासंगिक हो जाएगी।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

पड़ोसी देश और एशिया की खबरें, एशिया समाचार, चीन, दुबई, नेपाल, श्रीलंका की खबरें Asia Latest News, Hindi News