फिलीपीन्स में 7.3 तीव्रता के भूकंप के झटके, सुनामी की चेतावनी नहीं

मनीला. फिलीपीन्स में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, जोलो आइलैंड के साउथईस्ट में रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 7.3 बताई गई है। हालांकि, अभी सुनामी की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। अभी न ही किसी तरह कोई नुकसान की खबर है। पांच दिन पहले भी लगे थे झटके…     – ये झटके सुलू प्रॉविन्स की बॉन्गुइनगुई म्युनिसिपल्टी से 130 मील दूर सेलेबेस सागर में 617 किमी गहराई में महसूस किए गए। – यूएसजीएस के मुताबिक, पांच दिन पहले भी सेलेबेस सागर में 4.7 तीव्रता के हल्के झटके लगे थे।  – फिलीपीन्स द्वीपसमूह पेसिफिक रिंग ऑफ फायर पर मौजूद हैं, जहां भूकंप और ज्वालामुखी से जुड़ी एक्टिविटीज कॉमन हैं। – 1990 में लुजोन आइलैंड पर 7.7 तीव्रता के भूकंप ने 2000 लोगों की जान ले ली थी।   

bhaskar