फिर शुरू होगी ऐंटी-करप्शन हेल्पलाइन

विस, नई दिल्ल

दिल्ली सरकार 15 दिनों के बाद फिर से ऐंटी-करप्शन हेल्पलाइन को शुरू करेगी। यह फैसला दिल्ली कैबिनेट की मीटिंग में लिया गया। कैबिनेट मीटिंग के बाद दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसौदिया ने बताया कि पिछली बार हेल्पलाइन शुरू होते ही एक ही दिन में 50 से 60 हजार शिकायतें आ गईं थीं ओर हेल्पलाइन में ओवर लोड हो गई थी, इसलिए इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जा रहा है और इस हेल्पलाइन को और मजबूत बनाया जा रहा है, ताकि पिछली की बार तरह ऐसी नौबत ना आए।

मनीष सिसौदिया ने बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर को ऐसे बनाया जा रहा है ताकि लोग करप्शन से संबंधित विडियो और मैसेज आसानी से अपलोड कर सकें। पिछली बार जब उनकी 49 दिन की सरकार थी तो यह हेल्पलाइन बेहद असरदार साबित हुई, लेकिन बाद में यह हेल्पलाइन डिस्फंक हो गई थी। अब इस हेल्पलाइन को फिर से शुरू किया जाएगा। इस हेल्पलाइन के साथ एक दो नंबर हेल्पलाइन रूप में शुरू किए जाने की भी तैयारी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times