फिर महंगा हो सकता है अमूल का दूध!

नई दिल्ली

प्रमुख डेयरी उत्पाद कंपनी अमूल की अगले चार-पांच महीने दूध के दाम बढ़ाने की कोई योजना नहीं है लेकिन वह मॉनसून सत्र के दौरान कीमतों की समीक्षा करेगी। अमूल के प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी ने एआईएमए के एक आयोजन में कहा कि अगर चारे की कीमत बढ़ती है तो कीमतें बढ़ानी होंगी।

केवल दाम बढ़ाने के लिए कीमत नहीं बढ़ाई जाएगी। हमने जब भी बढ़ाया दो रुपये प्रति लीटर ही बढ़ाया है जो केवल 4 प्रतिशत बनता है। पिछली बार इजाफा मई 2014 में हुआ था।

मौजूदा स्थिति में ज्यादा उत्पादन और खरीद के कारण हमारी अगले चार-पांच महीने दूध की कीमतें बढ़ाने की योजना नहीं है। अभी इसकी जरूरत नहीं क्योंकि स्थिर चारा कीमत एवं कम ऊर्जा और परिवहन लागत के मद्देनजर दूध उत्पादन लागत भी कंट्रोल में है।

%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a4%95%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a5%82%e0%a4%b2-%e0%a4%95

Navbharat Times