फिर भड़का यूरोप का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी, कई KM तक बिछी राख की चादर

इंटरनेशनल डेस्क. यूरोप का सबसे लंबा सक्रिय ज्वालामुखी माउंट एट्ना एक बार फिर भड़क उठा है। इटली के सिसिली आइलैंड में ज्वालामुखी की राख और लपटें कई किलोमीटर इलाके तक देखी जा सकती हैं। बता दें कि बीते दो साल से माउंट एट्ना शांत था। ज्वालामुखी के सक्रिय होने से पास का एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। वहीं, सैकड़ों गांवों पर राख की मोटी परत बिछ गई है।   क्या है माउंट एट्ना? माउंट एट्ना को यूरोप का सबसे ऊंचा सक्रिय ज्वालामुखी कहा जाता है। 3329 मीटर ऊंचाई वाला यह ज्वालामुखी बीते 25 लाख साल से सक्रिय है। आज के समय में एट्ना में स्थित कस्बे और गांवों को खाइयों और कॉन्क्रीट डेम के जरिए बचाया गया है। यह ज्वालामुखी के लावा का बहाव दूसरी तरफ मोड़ देते हैं।  माउंट एट्ना में पांच क्रेटर हैं। नॉर्थ-ईस्ट क्रेटर बोका नुओवा, साउथ-ईस्ट क्रेटर कॉम्प्लेक्स और वॉरगिन में दो क्रेटर मौजूद हैं। 1945 में वॉरगिन क्रेटर ज्वालामुखी का सेंट्रल क्रेटर में बना था।    आगे की स्लाइड्स में देखिए, ज्वालामुखी की फोटोज।

bhaskar