फिर नहीं चला सुरेश रैना का बल्ला, मध्य प्रदेश की उत्तर प्रदेश पर आसान जीत
|रायपुर
कप्तान सुरेश रैना सहित चोटी के बल्लेबाजों की नाकामी के कारण उत्तर प्रदेश को सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नमेंट के मध्य क्षेत्र के एक मैच में मध्य प्रदेश के हाथों 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। रैना ने केवल 1 रन बनाया, जबकि उत्तर प्रदेश की तरफ से सर्वाधिक स्कोर सरफराज खान (20) का रहा। पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाली उत्तर प्रदेश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 108 रन ही बना पाई।
कप्तान सुरेश रैना सहित चोटी के बल्लेबाजों की नाकामी के कारण उत्तर प्रदेश को सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नमेंट के मध्य क्षेत्र के एक मैच में मध्य प्रदेश के हाथों 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। रैना ने केवल 1 रन बनाया, जबकि उत्तर प्रदेश की तरफ से सर्वाधिक स्कोर सरफराज खान (20) का रहा। पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाली उत्तर प्रदेश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 108 रन ही बना पाई।
मध्य प्रदेश ने रजत पाटीदार की नाबाद 51 रन की पारी और वेंकटेश अय्यर (नाबाद 27) के साथ उनकी चौथे विकेट के लिये 42 रन की अटूट साझेदारी से 17 ओवर में 110 रन बनाकर जीत दर्ज की। मध्य क्षेत्र के ही एक अन्य मैच में छत्तीसगढ़ ने रेलवे को 25 रन से हराया।
छत्तीसगढ़ ने कप्तान अमनदीप खरे की 57 गेंदों पर 90 रन की पारी की मदद से 5 विकेट पर 175 रन बनाये और इसके बाद रेलवे को 8 विकेट पर 150 रन पर रोक दिया। रेलवे की तरफ से कप्तान महेश रावत ने नाबाद 61 रन बनाये।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।