फिर आई हसीन दिलरुबा OTT पर ही रिलीज क्यों?:प्रोड्यूसर आनंद एल रॉय बोले- पैसे कमाना लक्ष्य नहीं, थिएटर में लाता तो ऑडियंस से धोखा होता

राझंणा, तनु वेड्स मनु, अतरंगी रे और शाहरुख खान की जीरो जैसी फिल्में बनाने वाले फिल्म मेकर आनंद एल रॉय की अगली फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का पहला पार्ट 2021 में OTT पर ही रिलीज हुआ था। आनंद एल रॉय फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि फिल्म को आखिर OTT पर ही क्यों रिलीज किया जा रहा है, जबकि आर्थिक लाभ के लिए इसे थिएटर में भी ला सकते थे। आनंद ने फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी, सनी कौशल और जिमी शेरगिल पर भी बात की। फिर आई हसीन दिलरुबा का सीक्वल बनाने की सोच कहां से आई? मुझे लगता है कि कहानी खत्म हो जाती है, लेकिन किरदार वैसे के वैसे रह जाते हैं। कहीं न कहीं किरदार कहानी से बड़े हो जाते हैं। मेकर, राइटर और ऑडियंस के मन में यह बात आती है कि कैरेक्टर्स को अभी पूरी तरह कंज्यूम करना बाकी है। आप तनु वेड्स मनु में ही देखिए। पहले पार्ट की कहानी खत्म हुई थी, लेकिन दोनों किरदारों की इच्छाएं खत्म नहीं हुई थीं। इसलिए हमने दूसरा पार्ट भी बनाया। ठीक यही हसीन दिलरुबा के साथ भी हुआ। इस फिल्म में भी जिमी शेरगिल देखे जाएंगे। क्या वो आपके लकी चार्म हैं? मैं जितने भी एक्टर्स के साथ काम करता हूं, उनके साथ मेरा एक अलग रिश्ता बन जाता है। मैं उनके साथ बस फिल्मों तक सीमित नहीं हूं। मेरे अंदर एक अपनत्व की भावना आ जाती है। चाहे वो अक्षय कुमार हों या शाहरुख खान। सोनम कपूर हों या जिमी शेरगिल, मैं किसी को भूलता नहीं हूं। जिमी सर के साथ मैं भले ही अगले कुछ सालों तक काम न करूं लेकिन फिर भी मेरे और उनके रिश्ते में कोई बदलाव नहीं आएगा। जिमी और सनी कौशल के आने से फिल्म पहले से कितनी अलग होगी? इस बार बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। जिस तरीके से कहानी लिखी गई है, मैं श्योर हूं कि दर्शकों को इस बार पहले से भी ज्यादा मजा आएगा। इस बार कहानी को और गढ़ा गया है। सनी कौशल और जिमी सर के आने से मजा दोगुना हो गया है। सनी तो मेरे पड़ोसी हैं, उनके पिता श्याम कौशल जी के यहां के पराठे खाकर मैं बड़ा हुआ हूं। 12TH फेल के बाद विक्रांत मैसी अब बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे, उनके बारे में क्या कहेंगे? विक्रांत मैसी जैसे एक्टर्स रेयर होते हैं। मैं लकी हूं कि उनके साथ काम कर पा रहा हूं। आज कॉम्पिटिशन के युग में विक्रांत जैसे एक्टर्स सेल्फलेस नजर आते हैं। यह क्वालिटी मैं सिर्फ इरफान खान साहब के अंदर देखता था। विक्रांत मुझसे छोटा है, लेकिन मैं उसकी बहुत इज्जत करता हूं। फिर आई हसीन दिलरुबा को OTT पर लाने का ही क्यों सोचा? पहला पार्ट OTT पर रिलीज हुआ था। ऑडियंस का फिल्म के साथ एक कनेक्शन बैठ गया था। अब मैं अगर आर्थिक फायदे के लिए इसे थिएटर में रिलीज करता तो कहीं न कहीं यह ऑडियंस के साथ धोखा होता। मैं यह नहीं चाहता कि ऑडियंस के दिमाग में यह बात आए कि पहली फिल्म चल गई तो लालच की वजह से दूसरा पार्ट थिएटर में ला रहे हैं। साउथ स्टार धनुष को हिंदी बेल्ट में लाने वाले आप ही थे, उनके साथ दोबारा किसी फिल्म में काम कर रहे हैं? धनुष के साथ एक लव स्टोरी वाली फिल्म में काम कर रहा हूं। इस साल के अंत में शूटिंग शुरू कर दूंगा। धनुष के साथ काम करने में बहुत मजा आता है। उनके साथ मेरा भाई वाला रिश्ता हो गया है। रांझणा की शूटिंग के लिए हम लोग बनारस गए थे। उस वक्त के बाद आज भी मैं वो जगह भूल नहीं पाया हूं। बनारस एक ऐसी जगह है, जहां मैं हर वक्त जाना चाहूंगा।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर