फिच के अनुसार भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.7 प्रतिशत रहेगी
|नई दिल्ली
वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर मौजूदा वित्त वर्ष में बढ़कर 7.7 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। फिच ने भारत की सरकारी रेटिंग स्थिर रहने के साथ बीबीबी ऋणात्मक (BBB-) रहने की तसदीक की है। इसके साथ ही फिच ने कमजोर निजी निवेश और मौद्रिक नीति संचरण सहित कई चिंताएं व्यक्त की है।
वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर मौजूदा वित्त वर्ष में बढ़कर 7.7 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। फिच ने भारत की सरकारी रेटिंग स्थिर रहने के साथ बीबीबी ऋणात्मक (BBB-) रहने की तसदीक की है। इसके साथ ही फिच ने कमजोर निजी निवेश और मौद्रिक नीति संचरण सहित कई चिंताएं व्यक्त की है।
एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘भारत की सरकारी रेटिंग की पुष्टि कमजोर राजकोषीय स्थिति तथा कठिन कारोबारी माहौल के बीच मजबूत मध्यावधिक वृद्धि परिदृश्य तथा अनुकूल बाह्य संतुलनों के बीच संतुलन साधती है। हालांकि बाद वाले तथ्यों में सरकार के ढांचागत सुधार एजेंडे के लगातार विस्तार और कार्यान्व्यन के साथ क्रमिक सुधार की उम्मीद है।’
फिच ने कहा है कि भारत सबसे ऊंची वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर दिखाने वाले कुछ देशों में से एक है। इसकी पंचवर्षीय औसत वृद्धि सभी श्रेणीबद्ध सरकारों में 10 सबसे उंची वृद्धि में से है। एजेंसी का अनुमान है कि वास्तविक जीडीपी वित्त वर्ष 2017 में 7.7 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2018 में 7.9 प्रतिशत रहेगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business