फर्जी दस्तावेजों के सहारे भर्ती हुए 21 टीचरों पर केस दर्ज
| बलरामपुर जिले में टीईटी टीचर भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर जाली सर्टिफिकेट मिलने से हड़कंप मच गया है। बीएसए के आदेश पर 21 ट्रेनी टीचरों के खिलाफ शनिवार को नगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। बीएसए जयसिंह ने बताया कि 2011 में जिले में 1700 टीईटी शिक्षकों की भर्ती की गई थी। जांच के दौरान 21 टीचरों के मार्कशीट और भर्ती संबंधित विभिन्न डिग्रियों के जाली प्रमाण पत्र सामने आए। सर्टिफिकेट्स देखने में लगता है कि जो कैंडिडेट तृतीय श्रेणी में पास थे, उन्होंने खुद को प्रथम श्रेणी में पास दिखाया है। इन टीचरों को सस्पेंड करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। बीएसए के मुताबिक इन जालसाज ट्रेनी टीचरों में 10 आगरा, 3 मथुरा, 2 एटा और 6 अन्य जिलों से है। सिटी कोतवाल श्रीनाथ यादव ने बताया कि बीएसए की शिकायत पर आरोपित टीचरों के खिलाफ धारा 419, 420, 467 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।