फर्जी टीचर दिला रहे थे एग्जाम
|अभी तक बोर्ड एग्जाम में फर्जी स्टूडेंट्स के ही पकड़े जाने की घटनाएं सामने आती हैं लेकिन ग्रेटर नोएडा एरिया के डेरी मच्छा स्थित संगतग्रीन पब्लिक इंटर कॉलेज में पहली बार एग्जाम दिलाते फर्जी टीचर सामने आए। ऐसा टीचर भी एक-दो नहीं बल्कि आठ हैं। छापेमारी के दौरान एक टीचर बोल-बोल कर स्टूडेंट्स को अंग्रेजी के पेपर में नकल करा रहा था। इन 8 फर्जी टीचर्स और इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ बादलपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। यूपी बोर्ड को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। ऐसे में यह सेंटर ब्लैक लिस्ट हो सकता है। साथ ही यहां एग्जाम दे रहे 12वीं के 292 स्टूडेंट्स के रिजल्ट में भी परेशानी हो सकती है। इस इंटर कॉलेज के कई स्टूडेंट्स पिछले बरसों में यूपी बोर्ड परीक्षा में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर टॉपर रह चुके हैं। डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल्स (डीआईओएस) पी. के. उपाध्याय ने बताया कि गुरुवार को यूपी बोर्ड में इंटर का दोपहर 2 बजे से इंग्लिश का एग्जाम था। संगतग्रीन पब्लिक इंटर कॉलेज में 292 स्टूडेंट रजिस्टर्ड हैं। इंग्लिश के पेपर में विभाग की टीम स्कूल में निरीक्षण करने गई। टीम को एक क्लास रूम में किसी के बोलने की आवाज सुनाई दी। रूम के पास जाने पर पता चला कि अंदर मौजूद एक शख्स स्टूडेंट्स को सवालों के जवाब लिखवा रहा था। एग्जाम रूम में मौजूद स्टूडेंट्स की कॉपी चेक करने पर पता चला कि सभी के जवाब एक जैसे ही थे और उनका क्रम भी एक ही था। क्लास में मौजूद उस शख्स के पास स्कूल का आईकार्ड भी नहीं था। तलाशी लेने पर उस शख्स के पास से ड्राइविंग लाईसेंस मिला, जिस पर अनिल मसीह नाम लिखा था। इसके बाद टीचर्स अटेंडेंस रजिस्टर में देखा गया तो पता चला कि अनिल मसीह नाम का स्कूल में कोई टीचर नहीं है। विभाग की टीम ने स्कूल में मौजूद अन्य टीचर्स के आई कार्ड देखे तो पता चला कि 8 फर्जी टीचर स्कूल में एग्जाम दिला रहे थे और स्कूल के असली टीचर वहां नहीं थे। डीआईओएस ने इसकी जानकारी बादलपुर थाना पुलिस को दी। स्कूल के प्रिंसिपल सुभाष चंद्र नागर और 8 फर्जी टीचर्स के खिलाफ बादलपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। इन 8 फर्जी टीचर में अनिल मसीह, समरपाल सिंह, कर्मपाल सिंह, सत्यदेव सिंह, अशोक शर्मा, कृष्ण कुमार, विपिन गुप्ता और अलाउद्दीन शामिल हैं। डीआईओएस ने बताया कि स्कूल में हुए इस फर्जीवाड़े की जानकारी यूपी बोर्ड को दे दी गई है। अगली बार इस इंटर कॉलेज को सेंटर बनाया जाए या नहीं, इस पर बोर्ड को फैसला लेना है। साथ ही रिजल्ट को लेकर भी बोर्ड निर्णय लेगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार