प्लास्टिक बॉटल से बनाएं छिपकली पकड़ने की मशीन, 5 मिनट में होगा काम

यूटिलिटी डेस्क। घर में छिपकलियों से परेशान हैं और इन्हें कंट्रोल करने के लिए पेस्ट कंट्रोल का सहारा भी नहीं लेना चाहते, तो आपको कोई दूसरा तरीका खोजना चाहिए। आप चाहें तो घर पर ही छिपकली पकड़ने वाली मशीन भी बना सकते हैं। इसके लिए न आपको पैसे खर्च करने होंगे और न ज्यादा मेहनत करनी होगी। dainikbhaskar.com आपको बताने जा रहा है कि घर पर पड़ी पुरानी प्लास्टिक की बॉटल की मदद से कैसे छिपकली पकड़ने की मशीन बनाई जा सकती है।    छिपकली पकड़ने की मशीन बनाने के लिए पढ़ें आगे की स्लाइड्स…

bhaskar