प्रो रेसलिंग लीग: सुशील एक बार फिर नहीं उतरे, टीम हारी

नई दिल्ली
दो बार की फाइनलिस्ट हरियाणा हैमर्स ने दिल्ली सुल्तान को 5-2 से हराकर इस सीजन लगातार दूसरी जीत दर्ज की। हरियाणा की ओर से हरफूल और दीपक को छोड़कर सरिता, हेलेन मार्लोस, खेतिक सबालोव, सुन यनान और सुमित ने अपने-अपने मुकाबले जीते। वहीं दिल्ली की ओर से हाजी अलीयेव और अल्बरोव असलन ही जीत दर्ज कर पाए। सुशील कुमार अनफिट होने के चलते मैट पर नहीं उतरे।

लगातार चार जीत
दिल्ली सुल्तांस की शुरुआत अच्छी रही और 65 किलोग्राम भारवर्ग में वर्ल्ड चैंपियनशिप 2015 के गोल्ड मेडलिस्ट हाजी अलीयेव ने हरफूल को 11-4 से हराकर शुरुआती बढ़त दिलाई। लेकिन इसके बाद हरियाणा ने लगातार चार बाउट जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। दूसरे मुकाबले में सरिता (62 किलोग्राम) ने दिल्ली की मोनिया को 5-0 से हराकर टीम को बराबरी दिलाई।

पढ़ें: सुशील का आरोप, मैट पर बदतमीजी से पेश आ रहे थे प्रवीण

इसके बाद 92 किलोग्राम में अल्बरोव असलन ने दीपक पूनिया को तकनीकी दक्षता से हराया। चौथी बाउट में दिल्ली की संगीता फोगाट ने धमाकेदार शुरुआत की लेकिन दूसरे हाफ में चित हो गईं। विनोद ओमप्रकाश 74 किलोग्राम में खेतिक सबालोव के सामने टिक नहीं पाए। सुन यनान ने मारोइ मिजेन को 11-2 से हराकर टीम को विजयी बना दिया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News