प्रो-कबड्डी लीग-6: 30-31 मई को होगी नीलामी, 422 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

मुंबई
प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 30 और 31 मई को मुंबई में होगी। इस नीलामी में 422 खिलाड़ियों की बोली लगेगी। नीलामी में हिस्सा लेने वाली 12 टीमों में से हर एक के पास कुल 4 करोड़ रुपये का बजट होगा। पीकेएल के छठे सीजन के लिए 422 खिलाड़ियों में 58 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें राष्ट्रव्यापी प्रतिभा खोज कार्यक्रम ‘फ्यूचर कबड्डी हीरोज’ से 87 खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।

इस मौके पर लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, ‘प्रो-कबड्डी लीग के छठे सीजन के लिए आयोजित होने वाली नीलामी आने वाले सत्र के लिए खिलाड़ी नीति की समाप्ति होगी, जिसे दीर्घकालिक सहयोग के साथ-साथ एथलेटिक प्रतिभा के पुनर्वितरण के लिए भी तैयार किया गया है।’ इस नीलामी में हिस्सा लेने वाली 12 टीमें-बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली, गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स, हरियाणा स्टीलर्स, पटना पाइरेट्स, पुनेरी पल्टन, तमिल थलाइवाज, तेलुगू टाइटंस, जयपुर पिंक पैंथर्स, यूपी योद्धा और यू-मुंबा 18 से 25 खिलाड़ियों का चयन कर सकती हैं।

इसके अलावा, हर टीम ‘फ्यूचर कबड्डी हीरोज’ से 3 खिलाड़ी चुन सकती है। अगर किसी टीम के पास 4 इलीट रीटेन खिलाड़ी हैं, तो वह नीलामी में ‘फाइनल बिड मैच’ का एक बार इस्तेमाल कर सकती है। हालांकि, अगर किसी टीम ने 4 से कम एलीट रीटेन खिलाड़ी शामिल किए हैं, तो वह ‘फाइनल बिड मैच’ का इस्तेमाल दो बार कर सकती है।

हर टीम में दो से चार विदेशी खिलाड़ी ही शामिल हो सकते हैं। इस बार जयपुर पिंक पैंथर्स, यूपी योद्धा और यू-मुंबा के अलावा बाकी सभी टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को रीटेन किया है। पटना और पुणे ने अधिकतम चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है। गुजरात और थलाइवाज ने तीन-तीन खिलाड़ियों को रीटेन किया है जबकि टाइटंस और बंगाल ने दो-दो खिलाड़ियों को रीटेन किया है।

बेंगलुरू बुल्स और दिल्ली ने बीते सीजन के अपने कप्तानों को रीटेन किया है। बीते सीजन में मुम्बई, जयपुर और यूपी टीम से जुड़े कई बड़े खिलाड़ियों की इस सीजन के लिए बोली लगेगी। इन खिलाड़ियों में भारतीय टीम के कप्तान अनूप कुमार, मंजीत चिल्लर, राहुल चौधरी, नितिन तोमर शामिल हैं। नितिन को बीते सीजन की नीलामी में सबसे अधिक 92 लाख रुपये मिले थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News