प्री वेडिंग के पहले दिन हैंडसम लगे Anant Ambani, बहन ईशा से लेकर दीपिका तक इन स्टार्स का भी फर्स्ट लुक आया सामने
|1 मार्च को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन का पहला दिन था। इस दिन कॉकटेल ड्रेस कोड के साथ रिहाना की परफॉर्मन्स तक काफी कुछ हुआ। अब इस सेलिब्रेशन से अनंत अंबानी और ईशा अंबानी के साथ-साथ कई स्टार्स के पहले दिन वाले लुक की तस्वीरें सामने आ गई हैं। दीपिका और कियारा ने यहां अपने हुस्न का जलवा बिखेरा।